जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत  
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत

 


" alt="" aria-hidden="true" />
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद एक मरीज की श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई है। 65 साल के इस मरीज को संक्रमण के बाद श्रीनगर के सीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को इस मरीज की मौत के बाद राज्य के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने मीडिया से इसकी पुष्टि की है। अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर के हैदरपोरा निवासी इस मरीज के संपर्क में आए चार अन्य लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखकर इनका इलाज किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना से संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं।