किरण 10 हजार रूपये की मदद दिव्यांश राकेश कुमार बंसल की बीमारी के लिये होगी मददगार साबित
कब्रिस्तान रोड़ गणेशपुरा निवासी दिव्यांश राकेश कुमार बंसल पुत्र स्व. श्री छकू लाल बंसल बड़े दिनों से ब्लड कैंसर से परेशान था। उसके पास कितनी रकम नहीं थी कि वह किसी अच्छे डॉक्टर से ईलाज करा सके। भला हुआ प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनसुनवाई योजना का जो उसके लिये वरदान बनीं। कलेक्टर ने तत्काल दिव्यांश राकेश कुमार बंसल का आवेदन लिया, जिसमें लिखा था कि ईलाज जयपुर के सबाईमान सिंह अस्पताल में चल रहा है, किन्तु आने-जाने एवं दवाओं के लिये इतना पैसा नहीं कि मैं ब्लडकेंसर की दवायें खरीद सकूँ। जनसुनवाई में यतो प्रशासन द्वारा अनेक लोंगो को उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। किन्तु 17 मार्च को होने वाली जनसुनवाई दिव्यांश राकेश कुमार बंसल के लिये वरदान बनकर आई। बंसल ने बताया मददगार साबित कि पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं थी, इस स्थिति में मुझे ब्लड कैंसर की बीमारी हो गई। गरीबी हालत में ईलाज कराना तो बड़ी बात, परिवार के अन्य सदस्य में मुझे ब्लड कैंसर का ईलाज कराना हो रहा है। मेरा ईलाज जयपुर के चिकित्सालय में चल रहा है। परन्तु क्या करूं, इतनी राशि नहीं कि मैं बार-बार दवाई लेने के लिये आने- जाने के लिये इतना पैसा नहीं। इसलिये जनसनवाई में कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया तो उन्होंने को रहर जयपुर आने-जाने के लिये और दवायें क्रय करने के लिये 10 हजार रूपये की सहायता प्रदान की। जो मरा बीमारी में मददगार साबित होंगे।